नागपुर: योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों से पहले ‘‘अधिक उत्साही’’ है और उन्होंने पार्टी के भीतर चल रही लडाई के के खिलाफ चेतावनी दी.
रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा इस बार आम चुनाव जीतने को लेकर अधिक उत्साहित है.’’ ‘‘कुछ लोगों की उम्मीदवारी की घोषणा’’ के बाद पार्टी के भीतर मतभेद होने की बात को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को धैर्यवान होने की जरुरत है.रामदेव ने यह भी कहा कि भगवा पार्टी और उससे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को उनका समर्थन मुद्दा आधारित है. उन्होंने विश्वास जताया कि राजग को पूर्ण बहुमत मिलेगा और कहा कि अभी मोदी को कोई विकल्प नहीं है.
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और तानाशाही से उब चुकी है. देश वंशवादी शासन और एक परिवार के शासन से मुक्ति चाहता है.रामदेव ने यह भी कहा कि यदि आम आदमी पार्टी के नेता वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लडते हैं तो उनका हश्र बहुत बुरा होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल कांग्रेस के कुशासन पर बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि पार्टी के साथ हाथ मिला लिया है.
रामदेव ने कहा कि उन्होंने नौ-सूत्री ‘‘शपथपत्र’’ तैयार किया है जिसपर राजग के सभी उम्मीदवार हस्ताक्षर करेंगे. पत्र उम्मीदवारों से यह वादा कराता है कि वह काला धन वापस लाएंगे और भ्रष्टाचार रोकेंगे आदि.नागपुर से भाजपा प्रत्याशी नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यक्रम में रामदेव ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित ‘शपथपत्र’ जारी किया.