भोपाल: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और हाल ही छत्तीसगढ में भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाई गई करुणा शुक्ल ने कहा है कि भाजपा में अटल और आडवाणी के युग का अंत हो गया है.करुणा ने आज टेलीफोन पर ‘भाषा’ से बात करते हुए कहा कि इन दिनों भाजपा को नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं का समूह चला रहा है. भाजपा के लिए खुद उन्होने वार्ड से लेकर राष्ट्र स्तर तक 32 साल काम किया और उनको इसे छोडने में बहुत पीडा हुई थी.
उन्होने कहा कि वह नहीं जानतीं कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और भाजपा संगठन मंत्री सोबान सिंह ने उनके जीवन में किस लिए हर तरह से परेशानियां खडी कर दी थीं। जब उनसे यह पूछा गया कि इन दोनों ने उनके साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया, तो उन्होने कहा कि इसका जवाब तो आप इनसे ही पूछिए.कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी के बडे भाई की बेटी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ भाजपा ने बहुत बुरा व्यवहार किया। जब उनसे यह पूछा गया कि भाजपा में उनके साथ ही अच्छा व्यवहार क्यों नहीं हुआ, तो उन्होने कहा कि शायद भाजपा उत्तरप्रदेश के जगदम्बिका पाल और बिहार के रामकृपाल यादव के साथ अच्छा सलूक करेगी.उन्होने कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ से केवल एक ही सीट जीती थी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार सीटों की संख्या कम से कम चार तक पहुंचेगी.