मुंबई : मुंबई के उपनगर अंधेरी में आज सुबह एक मंजिला वेयरहाउस के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. बृहनमुंबई नगर निगम के आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि साकीनाका के दुर्गा माता मंदिर मार्ग पर आजमी परिसर में स्थित यह वेयरहाउस जब गिरा था तब वेयरहाउस में तीन व्यक्ति सो रहे थे.
मृतकों की पहचान इस्माइल अनवर (20) और अमीन (25) के रुप में की गई है. घटना में घायल अन्य व्यक्ति मुबारक मुन्ना को राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जाती है. अधिकारियों ने बताया कि वेयरहाउस के गिरने के कारणांे का अब तक पता नहीं चल पाया है.