श्रीनगर: बांदीपोरा जिले में कल हिंसक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत होने के बाद जिले के कुछ भागों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बांदीपोरा के कुछ भागों में कफ्यरू लगा दिया गया है.’’ उन्होंने बताया कि सफाकदल, खानयार, नौहट्टा, एम आर गूंज और रैनावाडी पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद पुलिस के एक शिविर पर पथराव किया और पुलिस के एक वाहन को आग लगाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने गोलीबारी की जिसमें कथित तौर पर 18 वर्षीय एक युवक फरहत अहमद डार की मौत हो गई.यह घटना यहां से 53 किलोमीटर दूर बांदीपोरा के सुम्बेल में हुई. पुलिस ने आरपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बांदीपोरा के उपायुक्त ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. घाटी के अन्य हिस्सों में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और युवक के मारे जाने के विरोध में बाजार बंद रहे.घाटी में हालांकि कुछ जगहों पर सरकारी बसें चल रही हैं.कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय ने आज होने वाली सभी परीक्षाएं आगे बढा दी हैं.विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शनिवार को होने वाली कश्मीर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं आगे बढा दी गई हैं. इन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.’’