नयी दिल्लीः नरेंद्र मोदी का समर्थन करनेवाले बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी के गुलाम नहीं हैं. एनडीए का समर्थन करने पर वह फिर से विचार कर सकते हैं. भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाने वाले बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीति में विकल्पों की कमी नहीं है. हमने हमेशा कहा है कि हमारा समर्थन मुद्दों पर आधारित है. फिलहाल यहां काफी गड़बड़ है. बाबा ने कहा, एनडीए को लिखित में वादा करना होगा कि वह उनके मुद्दों का समर्थन करेगी.
बाबा की मांगें : बाबा रामदेव ने भाजपा के समक्ष कई मांगे रखी थीं. इनमें सारे टैक्स खत्म कर ट्रांजेक्शन टैक्स लगाने और बुवाई से पहले किसानों को कुछ पैसे देने की मांग शामिल थी. इसके अलावा विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की मांग की थी.
चर्चा यह भी : चर्चा है कि योग गुरु ने भाजपा के समर्थन की एवज में अपने कुछ समर्थकों को लोकसभा चुनाव दिलाने के लिए एक सूची भेजी थी. इस सूची को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी ने कोई तरजीह नहीं दी.