नयी दिल्ली : ‘आप’ की आंतरिक लड़ाई अब खुल कर सामने आ गयी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटा दिया. इसके साथ ही केजरीवाल ने दो विधायकों को अपने कैबिनेट में शामिल किया है. कपिल को हटाने के बाद केजरीवाल ने राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत के रूप में दो नये मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया.
इस घटनाक्रम के बाद आज पार्टी नेता कुमार विश्वास सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे. वहीं भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कपिल मिश्रा ने कहा कि आप के संस्थापक सदस्यों में रहा हूं, हमेशा पार्टी में रहूंगा…मामले को लेकर आज कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कहा किआम आदमी हमारी पार्टी है. कोई भी मुझे पार्टी से बाहर नहीं निकाल सकता. पार्टी के अंदर गंदगी आ गयी है जिसे बाहर निकालेंगे.
उन्होंने कहा कि अकेला ऐसा मंत्री हूं कैबिनेट का जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है.टैंकर घोटाले पर मिश्रा ने कहा कि सतेंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए. जब मैंने केजरीवाल से इसपर सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जैन ने ये पैसे मेरे सामने दिए.उन्होंने कहा कि केजरीवाल की जानकारी में कई घोटाले हुए. केजरीवाल को बताना चाहिए कि वो दो करोड़ रुपये कहां से आए.
मिश्रा ने कहा कि सतेंद्र जैन ने मुझे खुद बताया कि उन्होंने केजरीवाल जी के किसी रिश्तेदार को जमीन दिलवाने के लिए 50 करोड़ की डील करायी.
कुमार विश्वास बनेंगे ‘आप’ के संयोजक, पद छोड़ेंगे अरविंद केजरीवाल !
आपको बता दें किकुमार विश्वास प्रकरण के बाद आम आदमी पार्टी का यह बड़ा कदम है. कपिल को कुमार विश्वास का करीबी माना जाता है. मालूम हो कि अमानतुल्ला खान को लेकर हुए विवाद में कपिल ने कुमार विश्वास का खुला सपोर्ट किया था. इससे पहले केजरीवाल के घर पर दिल्ली के तमाम विधायकों और जिला प्रभारियों की एक बड़ी बैठक हुई. बैठक में पार्टी से सस्पेंड अमानतुल्ला खान भी पहुंचे.
आप में रार, कुमार विश्वास छोड़ेंगे पार्टी!