अमेठी: अमेठी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही आप के 25-25 कार्यकताओं पर भी आरोप लगे है.कुमार विश्वास की तरफ से भी कांग्रेस कार्यकताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि कुमरौली पुलिस थाने के सिन्दुरवा गांव के पास एक चुनावी सभा को संबोधित करने जाते समय कांग्रेस पार्टी के हथियारबंद कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थकों पर हमला कर दिया और उनके वाहन क्षतिग्रस्त कर डाले.
अमेठी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद राहुल गांधी को चुनौती देने उतरे विश्वास ने ‘‘भाषा‘‘से कहा ,‘‘मैं अपने समर्थकों के साथ एक चुनाव जनसभा को संबोधित करने जा रहा था कि रास्ते में 20-25 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर और उनके समर्थकों पर लाठियों से हमला बोल दिया.‘‘ हमले में लगभग 15 ‘‘आप‘‘ कार्यकर्ताओं के घायल हो जाने दावा करते हुए विश्वास ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी की दो-तीन महिला कार्यकर्ताओं के साथ छेडखानी भी की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया, जिसमें उनके तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.इस संबंध में संपर्क करने पर जिला पुलिस अधीक्षक हीरा लाल ने कहा कि संबंधित पुलिस थाने को इस मामले में जानकारी मिल चुकी है और घटना की जांच के लिये एक पुलिस टीम मौके पर भेज दी गयी है.उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद जो भी इस घटना में शामिल पाये जायेंगे उनके विरद्ध समुचित कार्यवाही की जायेगी.