मुंबई : देश की मायानगरी मुंबई में करीब एक महीना पहले एक युवक के फेसबुक पर अपनी आत्महत्या की लाइव स्ट्रीमिंग करने के बाद 32 साल की एक वकील ने इसी तरह आत्महत्या करने की योजना बनायी. यह उसकी खुशकिस्मती रही कि उसकी इस हरकत की भनक लगते ही फिल्मी अंदाज में मौके पर पहुंच समय रहते उसकी जान बचा ली.
इसे भी पढ़िये : पहले बनाया फेसबुक लाइव वीडियो, फिर फाइव स्टार होटल की 19वीं से युवक ने लगायी छलांग, मौत
पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रियंका जेठालाल मारू शुक्रवार की सुबह सीवडी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की 18वीं मंजिल पर चली गयी. उसने वहां से छलांग लगाने की योजना बनायी थी और उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. पास की एक इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने तुरंत नियंत्रण कक्ष को फोन किया. इसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंच गयी और प्रियंका को आत्महत्या करने से रोक लिया.
प्रियंका को आत्महत्या करने से रोकने की खातिर समझाने में पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभायी. उन्हें इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण मिला हुआ है. पुलिस ने कहा कि प्रियंका को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने परेल के एक अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उसकी काउंसिलिंग की जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले महीने 23 साल के एक कॉलेज छात्र ने उपनगरीय बांद्रा इलाके में एक होटल की 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने इससे पहले फेसबुक पर अपने आखिरी लम्हों की लाइव स्ट्रीमिंग की थी.