मुंबई : मुंबई के सांताक्रूज उपनगर में आज एक सात मंजिला आवासीय इमारत गिर गई जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह इमारत ग्रैंड हयात होटल के निकट यशवंत नगर में स्थित है.
दोपहर को यह इमारत ध्वस्त हो गई जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे. बीएमसी :बृहन मुंबई नगर निगम: के आपदा प्रकोष्ठ के एक अधिकारी के मुताबिक घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. बहरहाल, इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी है. विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है.