अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उनके पास ‘‘फैशनेबल’ कपडों में केदारनाथ मंदिर का दौरा करने का समय है लेकिन उनके पास जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी बलों द्वारा मारे गये दो सैनिकों के परिजनों के लिए कुछ कहने या उनसे मिलने का समय नहीं है.
विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आरएसएस और भाजपा के लिए दोनों संगठनों के दावे के उलट राष्ट्र व्यक्ति और पार्टी के बाद आता है. मोदी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि वह एक निजी कंपनी के केंद्र का उद्घाटन करने जाते हैं और फैशनेबल कपडों में केदारनाथ मंदिर जाते हैं. लेकिन वह सैनिकों के परिजनों के लिए कोई शब्द नहीं कहते हैं या उनसे नहीं मिलते हैं.
बाबा रामदेव ने पीएम को दिया ऋषि परंपरा का सर्वोच्च ‘राष्ट्र ऋषि सम्मान’
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैनिकों के शव क्षत-विक्षत करने के मुद्दे पर पूरे देश में आक्रोश है. मामले को लेकर भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और साफ लहजे में कहा कि पाक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. नहीं तो समय आने पर ठोस जवाब िदया जायेगा. सबूत देते हुए कहा कि सैनिकों के खून के निशान नियंत्रण रेखा के पार तक गये हैं, जिससे पाक सैनिकों की संलिप्तता का पता चलता है. भारत इस मामले को भड़काने की कार्रवाई मानता है.