नयी दिल्ली:ओडिशा के संभलपुर की ‘विजय संकल्प’ रैली में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करती है और जनता झूठे वादे करने वालों को माफ नहीं करेगी.
इस रैली के बादआज ही मोदी दिल्ली में वकीलों से मिलने वाले हैं. उनका यह कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में रखा गया है.बीजेपी पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को वकीलों का समर्थन दिलाने के लिए नेशनल कौंसिल फॉर एडवोकेट्स वेलफेयर ने मुहिम शुरू कर दी है.
‘‘लॉयर्स फॉर मोदी एंड मोदी फॉर लॉयर्स’’ नाम के कार्यक्रम में मोदी शामिल होंगे और वकीलों की समस्याएं सुनने के साथ ज्युडिशियल रिफॉर्म पर वकीलों की राय जानेंगे.