भोपाल : छत्तीसगढ़ में कल हुए नक्सली हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के तीन जवानों की अंत्येष्ठि राज्य सरकार ने पूरे राजकीय सम्मान से करने निर्देश दिए हैं.
आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया है कि मुख्य सचिव एंटोनी जेसी डिसा ने इन जवानों की कल छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए आज वीडियो कान्फ्रेसिंग में सतना, मुरैना एवं अनूपपुर कलेक्टर को निर्देश दिए कि तीनों जवानों मनोहन सिंह परिहार, नाहर सिंह सखवार एवं शोभनाथ राठौर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाये.
उन्होने इस घटना में शहीद हुए इन तीनों जवानों के परिवारों को दस दस लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि देने के निर्देश भी दिए हैं.उल्लेखनीय है कि कल छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में मध्यप्रदेश के सतना जिले के ग्राम सेमरी निवासी मनमोहन सिंह परिहार, मुरैना जिले के ग्राम सेथरा बाड़ई निवासी नाहर सिंह सखवार एवं अनूपपुर जिले के ग्राम हर्री निवासी शोभनाथ राठौर शहीद हो गए थे.