नयी दिल्ली : फर्जी पासपोर्ट मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और तीन अन्य को दोषी करार दिया गया है. इनको सजा कल सुनायी जायेगी. कोर्ट ने उन तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किया है, जो लोग अभी जमानत पर बाहर हैं.
गौरतलब है कि छोटा राजन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज है. छोटा राजन के खिलाफ महाराष्ट्र में करीब 70 मामले दर्ज हैं.