Advertisement
जेनेरिक दवा लिखें डॉक्टर, नहीं तो होगी कार्रवाई
नयी दिल्ली : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने देश भर के डॉक्टरों को सिर्फ जेनेरिक दवाएं लिखने का आदेश दिया है. एमसीआइ की ओर से शुक्रवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगर डॉक्टर परची पर जेनेरिक और सस्ती दवा नहीं लिखते हैं, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. डॉक्टर को […]
नयी दिल्ली : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने देश भर के डॉक्टरों को सिर्फ जेनेरिक दवाएं लिखने का आदेश दिया है. एमसीआइ की ओर से शुक्रवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगर डॉक्टर परची पर जेनेरिक और सस्ती दवा नहीं लिखते हैं, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. डॉक्टर को आवश्यक गाइड लाइन का पालन करना ही होगा.
एमसीआइ के सर्कुलर में डॉक्टरों से मरीजों को दी जानेवाली परची पर साफ और बड़े अक्षरों में दवाएं के नाम लिखने को कहा है. यह सर्कुलर मेडिकल कॉलेजों के सभी डीन, प्रधानाध्यापक, विभिन्न अस्पतालों के डॉयरेक्टर्स और सभी राज्यों के मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष को भेजा गया है.
* प्रावधानों को मानें : एमसीआइ ने लिखा है कि सभी रजिस्टर्ड डॉक्टरों को यह आदेश दिया जाता है कि वे रेगुलेशन के प्रावधानों को जरूर मानें.
* सरकार जल्द बनाने जा रही कानून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान पिछले हफ्ते कहा था कि देश के डॉक्टर जेनेरिक दवा ही लिखें. उन्होंने इसके लिए जल्द ही कानून बनाने की बात कही थी.
* स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया है आदेश
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव मनोज झलानी ने देश के सभी राज्यों के अपर मुख्य सचिव और सचिवों को आदेश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि डॉक्टर मरीजों को जेनरिक दवाएं ही लिखें. साथ ही दवाओं के नाम कैपिटल लेटर में लिखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement