मुंबई : आम आदमी पार्टी ने एक संभावित गठजोड़ के लिए प्रकाश अंबेडकर नीत महाराष्ट्र डेमोक्रेटिक फ्रंट (एमडीएफ) की पेशकश ठुकरा दी है. एमडीएफ ने गठजोड़ के सिलसिले में छह मार्च को आप को एक पत्र भेजा था.आप ने अंबेडकर को बताया कि उसकी नीति राष्ट्रीय स्तर पर किसी गठजोड़ में शामिल होने या किसी पार्टी के साथ तालमेल बनाने के खिलाफ है.
आप ने अपने जवाब में कहा कि उसका मानना है कि शिवसेना-भाजपा, कांग्रेस-राकांपा और मनसे का विरोध किए जाने की जरुरत है. आप ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की प्रक्रिया पूरी कर ली है. लेकिन यह संभव है कि पार्टी अकोला सीट पर नहीं लड़ने का फैसला कर सकती है. इस बीच, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने बताया कि कांग्रेस ने अंबेडकर को अकोला सीट की पेशकश की है, जिनका जवाब मिलना बाकी है.