21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ ने कहा,वाराणसी सीट हो या लखनऊ,फैसला भाजपा चुनाव समिति करेगी

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह के लिए उत्तर प्रदेश से मुरली मनोहर जोशी तथा लालजी टंडन द्वारा अपनी वर्तमान सीट छोड़े जाने के कथित दबाव के बीच भाजपा अध्यक्ष ने आज कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ही करेगी. सिंह ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब […]

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह के लिए उत्तर प्रदेश से मुरली मनोहर जोशी तथा लालजी टंडन द्वारा अपनी वर्तमान सीट छोड़े जाने के कथित दबाव के बीच भाजपा अध्यक्ष ने आज कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ही करेगी.

सिंह ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर दूंगा कि मेरे बारे में भी निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा ही होगा. कोई व्यक्ति उम्मीदवारों के मुद्दे पर निर्णय नहीं कर सकता. इस संबंध में मैं कुछ नहीं कह सकता.’’ बताया जाता है अपनी वर्तमान सीट छोड़ने के कथित दबाव से जोशी और टंडन दोनों नाखुश हैं. जोशी 2009 के आम चुनाव में वाराणसी से विजयी हुए थे.

जोशी ने कल इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि केंद्रीय चुनाव समिति को ऐसा निर्णय करना चाहिए जिससे पार्टी और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार दोनों की प्रतिष्ठा को ठेस नहीं पंहुचे. बताया जाता है भाजपा का एक वर्ग चाहता है कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ें जबकि जोशी अपनी सीट छोड़ने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं.

भाजपा में सीटों को लेकर रार,सीट छोड़ने की बात पर लाल हुए टंडन
वाराणसी सीट के बाद अब लखनऊ सीट को लेकर बीजेपी में कलह की खबर है. इस सीट से लालजी टंडन सांसद हैं. उन्होंने एक समाचार पत्र के साथ साक्षात्कार में कहा कि वह लखनऊ सीट केवल नरेंद्र मोदी के लिए छोड़ेंगे किसी और के लिए नहीं. खबर है कि लखनऊ से पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह को बीजेपी लड़वाने की तैयारी में है.

टंडन ने कहा ‘‘मैं मीडिया की खबरों से प्रभावित नहीं होता. यहां उम्मीदवार को लेकर कोई विवाद नहीं है और पार्टी जो भी फैसला करेगी, उसे मैं मानूंगा.’’उन्होंने कहा ‘‘चुनाव लड़ना ही मेरी जिंदगी का मकसद नहीं है. जैसा की मीडिया कह रहा है कि लखनऊ से मोदी जी चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिये हर सम्भव प्रयास करुंगा, जैसा कि मैंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को विजयी बनाने के लिये किया था.’’

यह पूछे जाने पर कि मीडिया में लखनऊ सीट से भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं, टंडन ने कहा ‘‘मुझे इस बारे में सिर्फ मीडिया से ही जानकारी मिली है. इस सम्बन्ध में अभी मुझसे किसी ने कोई प्रस्ताव नहीं किया है.’’ भाजपा सांसद ने कहा ‘‘मैंने कभी कहीं और से चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जाहिर की. हर कोई जानता है कि मैंने प्रदेश के विकास के लिये क्या कुछ नहीं किया. संघ के साधारण कार्यकर्ता से लेकर पार्षद, विधायक और अब मैं सांसद हूं.’’

यह सीट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 1991 से ही बीजेपी का कब्जा है. 2004 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस सीट से जीतते आये हैं. हालांकि उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि लखनऊ सीट को लेकर कोई विवाद नहीं है.सीट का फैसला पार्टी करेगी. राजनाथ सिंह की ओर से इस सीट के लिए कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यदि मैं लडूंगा तो लखनऊ से ही नहीं तो मैं कहीं से नहीं लड़ूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें