24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : श्रीनगर की हिंसा में आठ लोगों की मौत, डेढ़ सौ से अधिक जवान घायल, मतदान सिर्फ 6.5 फीसदी

नयी दि‍ल्ली : सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों और श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान श्रीनगर में मतदान के दौरान हुए भीषण हिंसा सुरक्षाबलों की गोलीबारी में आठ लोगों की जान चली गयी, जबकि मध्यप्रदेश में अटेर विधानसभा उपचुनाव में दो स्थानों से गोलीबारी की खबरें हैं. हालांकि, कर्नाटक की दो […]

नयी दि‍ल्ली : सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों और श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान श्रीनगर में मतदान के दौरान हुए भीषण हिंसा सुरक्षाबलों की गोलीबारी में आठ लोगों की जान चली गयी, जबकि मध्यप्रदेश में अटेर विधानसभा उपचुनाव में दो स्थानों से गोलीबारी की खबरें हैं. हालांकि, कर्नाटक की दो सीटों के अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के एक एक विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा़ श्रीनगर, बड़गाम और गांदेरबल जिलों में दो दर्जनों से अधिक स्थानों से पथराव की खबर है़ ये तीनों ही जिले श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. इस सीट के नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार फारुक अब्दुल्ला तथा सत्तारूढ़ पीडीपी के उम्मीदवार नजीर अहमद खान हैं. भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षाबलों की मदद के लिए सेना बुला ली गयी़ भीड पथराव कर रही थी़ उसने गांदेरबल में पेट्रोल बम फेंककर मतदान केंद्र में आग लगा दी.

अधिकारियों के अनुसार, हिंसा में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गये़ पुलिस गोलीबारी में कई नागरिक भी घायल हो गये. जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शांतमनु ने बताया कि इस संसदीय सीट पर महज 6.5 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं फिलहाल पुनर्मतदान के बारे में कुछ नहीं कह सकता़ यह आंकड़ा करीब 50 या 100 या उससे अधिक मतदान केंद्र हो सकते हैं. सबसे अधिक हिंसा श्रीनगर लोकसभा सीट के बडगाम जिले में हुई जहां जिले के चरारे शरीफ, बीरवाह और छडूरा में दो-दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु जिले के ही मागम कस्बे में हुई. एक अन्य व्यक्ति की गांदेरबल के बारसू में मौत हो गयी.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हिंसा में लोगों के मरने पर शोक जताते हुए कहा कि मरने वाले लोगों में अधिकतर किशोर थे जो इस समस्या की जटिलता को अभी तक समझ भी नहीं पाये होंगे. विपक्षी नेशनल कांफ्रेस के नेता जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुख अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली सरकार की सुचा ढंग से चुनाव कराने में पूरी तरह विफल रहने को लेकर आलोचना की. मध्यप्रदेश से भी दो स्थानों से गोलीबारी की घटनाओं की खबर है. अटेर विधानसभा सीट के उपचुनाव मे कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झडप हुई.
हालांकि, मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने बूथ पर कब्जे की खबरों से इनकार किया और कहा कि इन घटनाओं के बाद सुरक्षा कडी कर दी गयी. राजस्थान के धौलपुर में शाम छह बजे तक लगभग 80 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान में भाजपा सत्तासीन है. भाजपा के शासन वाले अन्य राज्य असम में धेमाजी सीट पर 66.97 फीसदी मतदान हुआ. मध्यप्रदेश में बांधवगढ में 65 फीसदी और अटेर में 60 फीसदी मतदान हुआ. मध्यप्रदेश में भी भाजपा सत्ता में है. कर्नाटक में गुंडलुपेट और नंजनागुड विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक क्रमश: 78 और 76 फीसदी मतदान हुआ.
तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में कंठी दक्षिण विधानसभा सीट पर शाम छह बजे तक 82 फीसदी तथा दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में 47 फीसदी मतदान हुआ. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में है. कांग्रेस शासित कर्नाटक के गडलूपेट और ननजानगुड विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक क्रमश: 78 और 76 प्रतिशत मतदान हुआ. हिमाचल प्रदेश की भोरंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. यहां भी कांगे्रस ही राज्य की सत्ता में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें