श्रीनगर : श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज कुछ जगहों पर पथराव होने की खबरें हैं, लेकिन इस बीच खबर है कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में चुनावी हिंसा के दौरान एक की मौत हो गयी है जबकि पांच घायल हो गये हैं. उपचुनाव के तहत मतदान अभी जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शरारती तत्वों ने आज सुबह श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुछ जगह मतदान केंद्रों पर पथराव किया.
उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम और गंदरबल जिलों से पथराव की खबरें हैं. ये इलाके श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा हैं जहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले में चरार ए शरीफ विधानसभा क्षेत्र के हफ्रू बटपुरा, बीरवाह के गूरीपुरा, बडगाम के दर्दपुरा और सोइबुग तथा चाडूरा विधानसभा क्षेत्र के हयातपुरा से पत्थरबाजी की खबरें हैं.
One dead in clash between protesters and Security personnel near polling station in Budgam's Dalwan Pakerpora
— ANI (@ANI) April 9, 2017
उन्होंने कहा कि गंदरबल के वाकुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर बिजली नहीं थी. बिजलीकर्मी इस खामी को दूर करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुछ शरारती तत्वों न उन पर पथराव कर दिया. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबल हरकत में आए और पत्थरबाजों का पीछा किया.
इस बीच, घाटी के तीन चुनावी जिलों में अलगाववादी समूहों की ओर आहूत हडताल के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ. अलगाववादी समूहों ने लोगों से चुनाव प्रक्रिया से दूर रहने को कहा है. अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल जिलों में अधिकतर दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं. सडकों से सार्वजनिक वाहन भी नदारद हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ निजी वाहन सडकों पर नजर आए. सरकार ने इन जिलों में आज के लिए छुट्टी की घोषणा की है.