नयी दिल्ली : आज यानी सोमवार. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन. पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन भी भाजपा की ओर से जहां उम्मीदवारों की दूसरी सूची अभी तक जारी नहीं की गयी है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में टिकटों को लेकर राजनेताओं में सिरफुटौव्वल जारी है. एमसीडी चुनाव में 272 सीटों के लिए पर्चा भरने का आज आखिरी दिन है.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस चुनाव को लेकर अभी तक भाजपा ने अभी तक दूसरी सूची जारी नहीं की है. वहीं, कांग्रेस ने भी देर रात उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिये थे, लेकिन तीनों दलों में टिकटों को लेकर जबरदस्त सिरफुटौव्वल देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा ने टिकटों के बंटवारे को लेकर नेताओं में पनपने वाले असंतोष से ही बचने के लिए अभी तक दूसरी और आखिरी सूची जारी नहीं की है. कांग्रेस ने भी इसी के चलते बेहद देर से रात को सूची जारी की. 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन शाम 6 बजे तक भरे जा सकते हैं. पहले दोपहर 3 बजे तक का समय था, जिसे बाद में बढ़ाया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें तीन मुसलमान प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 272 में से 160 उम्मीदवारों घोषणा की है. पार्टी ने अपने सभी पुराने पार्षदों के टिकट काट दिये हैं. भाजपा ने पांच सीटें अकाली दल और एक सीट रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को भी दी है. अकाली दल और लोजपा को जो सीटें दी गयी हैं, वहां उम्मीदवार तो इन पार्टियों के होंगे, लेकिन वे भाजपा के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में चार मौजूदा प्रदेश पदाधिकारियों को टिकट दिया गया है, जबकि तीन जिलाध्यक्षों को उम्मीदवार बनाया गया है. कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो पहले दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. महिला मोर्चा की शिखा राय को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है. वह पिछले विधानसभा चुनावों में कस्तूरबा नगर से पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दिवंगत पूर्व विधायक सुनील वैद्य की पत्नी को भी उम्मीदवार बनाया गया है. चांदनी चौक से पूर्व विधायक वासुदेव कप्तान के बेटे रवि कप्तान को टिकट मिला है. भाजपा ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की 67, दक्षिण की 58 और पूर्वी की 35 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. अभी 112 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है.
23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आख़िरी दिन है. दिल्ली निर्वाचन आयोग ने सोमवार तीन अप्रैल को आखिरी तिथि के दिन नामांकन दाखिल करने के लिए समय तीन घंटे बढ़ा दिया है. नामांकन पत्र सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 6 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे. पहले यह प्रक्रिया पहले अपराह्न तीन बजे समाप्त होनी तय थी.