नयी दिल्ली: भाजपा शनिवार को अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के उत्तर प्रदेश की सीटों पर चर्चा करने की संभावना नहीं है.
पार्टी का शीर्ष नेतृत्व महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश और असम जैसे अन्य बड़े राज्यों तथा अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रुप देगा. इन राज्यों में सात और नौ अप्रैल को चुनाव होंगे.
वरिष्ठ पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने और उसे अंतिम रुप देने के लिए बैठक में हिस्सा लेंगे.
उम्मीदवारों को अंतिम रुप देने के लिए पार्टी नेतृत्व की अगली बैठक अगले सप्ताह होली से पहले होगी.