नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे ऐसे सभी आपराधिक मामलों की समीक्षा के लिए बहु विभागीय समिति बनायें, जिनमें आरोपी कथित रुप से गलती से गिरफ्तार हुआ है या फिर लंबे समय से मुकदमे का इंतजार कर रहा है.
पिछले महीने लिखे पत्र में शिन्दे ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुनिश्चित करने को कहा कि वे हर ऐसे मामले की समीक्षा बहु विभागीय समिति से करायें, जिसमें आरोपी लंबे समय से मुकदमे के बिना जेल में है या कथित रुप से गलती से गिरफ्तार हुआ है.
गृह मंत्री इससे पहले भी दो पत्र मुख्यमंत्रियों को लिखकर जेल में बंद अल्पसंख्यक युवाओं के मामलों की समीक्षा के लिए सलाहकार समिति के गठन को कह चुके हैं. शिन्दे ने कहा कि कोई भी निदरेष जेल में नहीं होना चाहिए और सभी आरोपियों पर निष्पक्ष मुकदमा चले. शिन्दे ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को गिरफ्तार करते समय सतर्कता बरती जाए.