भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने आज घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में आदिवासी बहुल मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ सीटों पर तालमेल करेगी.
नवीन ने संवाददाताओं से कहा, आगामी आम चुनाव में बीजद, झामुमो के साथ सीटों पर तालमेल करेगी. मुझे विश्वास है कि दोनों पार्टियां मयूरभंज एवं सुंदरगढ़ जिले में संयुक्त रुप से अच्छा प्रदर्शन करेंगी. बीजद सूत्रों ने बताया कि दोनों जिलों में झामुमो को मिलने वाली सीटों की संख्या को जल्द ही अंतिम रूप दिया जायेगा. झामुमो की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष सुदाम मरांडी ने कहा कि बीजद नेताओं से इस संबंध में प्रारंभिक चर्चा हुई है.