22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल जापान यात्रा पर जायेंगे प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल तीन दिवसीय जापान यात्रा पर रवाना हो रहे हैं जहां वह असैन्य परमाणु सहयोग पर द्विपक्षीय समझौते को जल्द अंतिम रुप देने और दोनों देशों के बीच सामरिक सहयोग को नया आयाम देने पर चर्चा करेंगे. इस यात्रा के दौरान सिंह अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे के साथ […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल तीन दिवसीय जापान यात्रा पर रवाना हो रहे हैं जहां वह असैन्य परमाणु सहयोग पर द्विपक्षीय समझौते को जल्द अंतिम रुप देने और दोनों देशों के बीच सामरिक सहयोग को नया आयाम देने पर चर्चा करेंगे.

इस यात्रा के दौरान सिंह अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे के साथ आपसी हितों से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा करेंगे। दोनों देश सामरिक संबंधों और वैश्विक गठजोड़ को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

यह दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच स्थगित वार्षिक शिखर सम्मेलन है जो पहले पिछले वर्ष नवंबर में हुआ था. प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पुलक चटर्जी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और अन्य अधिकारी भी जायेंगे.

गौरतलब है कि असैन्य परमाणु सहयोग करार पर बातचीत में मार्च 2011 में फुकुशिमा परमाणु हादसे के बाद से कोई प्रगति नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें