नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश में है. अब अपनी मां का हाल पूछने राहुल गांधी भी विदेश जा रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा गुरूवार को राहुल गांधी अपनी मां का हाल पूछने जायेंगे और उन्ही के साथ भारत वापस लौटेंगे.
Congress VP Shri Rahul Gandhi, shall travel there today to be with her and accompany Congress President on the return journey. 2/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 16, 2017