21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, इबोबी आज इस्तीफा देंगे

इम्फाल : मणिपुर में एन बीरेन सिंह को सोमवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात कर राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. सूत्रों ने कहा कि बीरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से […]

इम्फाल : मणिपुर में एन बीरेन सिंह को सोमवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात कर राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. सूत्रों ने कहा कि बीरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा, कि एन बीरेन को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता निर्वाचित किया गया. वह पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. हमारे पास छोटे दलों का समर्थन है.

इबोबी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री बीरेन ने मणिपुर की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा, कि मैं प्रधानमंत्री और पूरे भाजपा नेतृत्व का आभार जताता हूं. मैंने कांग्रेस के कुशासन के विरोध में पार्टी छोडी थी. बीरेन ने कहा, कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी टीम सुशासन पर जोर देगी.

इबोबी सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया का रास्ता बनाने के लिए वह मंगलवार तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हाल ही में राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इससे पहले कहा था कि वह तभी नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं जब मौजूदा मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दे दें. राजभवन में एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा, कि (कांग्रेस के) इबोबी सिंह ने उप मुख्यमंत्री गाईखामगम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष टी एन हाओकिप के साथ राज्यपाल से मुलाकात की.

राज्यपाल ने उनसे तत्काल इस्तीफा देने को कहा जिससे वो राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर सकें. भाजपा नेतृत्व ने भी अपने 21 विधायकों, एनपीपी अध्यक्ष और पार्टी के चार विधायकों, एक कांग्रेसी विधायक तथा लोजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के एक-एक विधायक के साथ राज्यपाल से मुलाकात की.

भाजपा का दावा है कि उसे 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 32 विधायकों का समर्थन हासिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें