27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी ने यह मुकाम हासिल करने में चार -चार पीढियां खपायी : मोदी

नयी दिल्ली : यूपी और उत्तराखंड में जबर्दस्त के बाद पीएम मोदी ने आज पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावों में विजय जनता जनार्दन के लिए पवित्र आदेश होता है. जितने भी चुनाव हुए हैं, लगातार बीजेपी का समर्थन बढ़ता गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं को […]

नयी दिल्ली : यूपी और उत्तराखंड में जबर्दस्त के बाद पीएम मोदी ने आज पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावों में विजय जनता जनार्दन के लिए पवित्र आदेश होता है. जितने भी चुनाव हुए हैं, लगातार बीजेपी का समर्थन बढ़ता गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पेड़ पौधे भी हमें सिखाते हैं. कोई कितना भी बड़ा पेड़ क्यों न हो, फल लगते ही झुकने लगता है. अभूतपूर्व जीत के बाद हमें विनम्र होना चाहिए .मंच का उपयोग लोगों की सेवा के लिए करना चाहिए .

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा आज वटवृक्ष बन चुकी है. बीजेपी को इस मुकाम में पहुंचाने के लिए हमने चार-चार पीढ़ीयां खपायी है. यह वर्ष हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है क्योंकि इस साल दीनदयाल उपाध्याय का जन्मशती है. भाजपा रूपी वटवृक्ष के लिए अटल, आडवाणी , कुशभाऊ ठाकरे ने पसीना बहाया है, हमने चार -चार पीढियां खपायी है .उन्होंने कहा कि हम सवा करोड़ लोगों को साथ लेकर न्यू इंडिया का सपना देख रहा हूं .लोकतंत्र में चुनाव लोकशिक्षण का माध्यम होता है.लोकतंत्र में भागीदारी सिर्फ मतदान तक सीमीत न रहे .

यह भाजपा के लिए स्वर्णिम काल है और हम यहां तक सिर्फ कठिन परिश्रम की बदौलत पहुंचे हैं . उन्होंने मध्यम वर्ग की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यम वर्ग का बोझ कम होना चाहिए, एक बार गरीब के अंदर खुद का बोझ उठाने की क्षमता आ जायेगी तब मध्यम वर्ग का बोझ कम हो जायेगा. मैं इन पांच राज्यों के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपने वादों को पूरा करेंगे .राजनीतिक पंडितों को विधानसभा चुनाव परिणाम पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें