नयी दिल्ली : यूपी में बीजेपी ने जबर्दस्त जीत हासिल कर कई दांव अपने पक्ष में कर लिया है. भाजपा अब राज्यसभा में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगी. अगले एक साल में राज्यसभा में उसके सांसदों की संख्या बढ़ जाएगी. इस बढ़त का सबसे बड़ा असर ये भी होगा कि चार महीने बाद यानि जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा अपने पसंद का प्रत्याशी चुन सकेगी. राज्यसभा में अटके बिल पास करवाने में भाजपा को मदद मिलेगी.
BREAKING NEWS
राज्यसभा में और मजबूत होगी भाजपा, राष्ट्रपति चुनाव में इस जीत से मिलेगी मदद
नयी दिल्ली : यूपी में बीजेपी ने जबर्दस्त जीत हासिल कर कई दांव अपने पक्ष में कर लिया है. भाजपा अब राज्यसभा में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगी. अगले एक साल में राज्यसभा में उसके सांसदों की संख्या बढ़ जाएगी. इस बढ़त का सबसे बड़ा असर ये भी होगा कि चार महीने बाद यानि जुलाई […]
2018 में राज्यसभा से रिटायर होने वाले सदस्यों की संख्या 58 है. इनमें से 10 सांसद उत्तर प्रदेश से हैं. राज्यसभा में फिलहाल 73 सांसद है और यूपीए में 71 सासंद है. जहां तक बात पंजाब की है तो 2019 से पहले पंजाब राज्य से राज्यसभा का कोई सीट खाली नहीं होगी. उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 31 सांसद राज्यसभा में पहुंचते हैं. मौजूदा समय में सपा के पास 18, बसपा के पास 6, निर्दलीय के पास 1 सीट है. भाजपा 300 से ज्यादा सीट हासिल करने के करीब है. इस लिहाज से देखा जाये तो भाजपा के राज्यसभा सदस्यों की संख्या बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement