28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE विधानसभा चुनाव नतीजे: पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र बनारस में आठों सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम

03: 40 AM :मुलायम सिंह यादव के गढ़ आजमगढ़ में भाजपा का खाता खुल गया है. फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अरुण कांत यादव ने जीत दर्ज की है. कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह की हुई है. बुलंदशहर के डिबाई से भाजपा प्रत्याशी अनिता लोधी राजपूत, शिकारपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने […]

03: 40 AM :मुलायम सिंह यादव के गढ़ आजमगढ़ में भाजपा का खाता खुल गया है. फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अरुण कांत यादव ने जीत दर्ज की है. कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह की हुई है. बुलंदशहर के डिबाई से भाजपा प्रत्याशी अनिता लोधी राजपूत, शिकारपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने जीत दर्ज की है.

03: 30 AM : फतेहपुर के जहानाबाद से भाजपा-अपनादल के जयकुमार ने सपा के मदन गोपाल को हराया. सदर सीट से भाजपा के विक्रम सिंह ने सपा के चन्द्रप्रकाश लोधी को हराया. बलिया के बांसडीह विधानसभा से सपा के रामगोविंद चौधरी ने जीत दर्ज की है.

03: 15 AM : वाराणसी (उत्तर) से भाजपा के रविंद्र जयसवाल, दक्षिण से नीलकंठ तिवारी, कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, रोहनिया से सुरेंद्र सिंह, अजगरा सुरक्षित से कैलाशनाथ सोनकर, पिंडरा से अवधेश सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं सेवापुरी से अपना दल (एस)-भाजपा के नील रतन पटेल ने जीत दर्ज की है.

02: 45 PM :पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र बनारस में आठों सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम.वाराणसी की शिवपुर सीट से भाजपा के अनिल राजभर ने सपा के आनन्द मोहन यादव को हराया.

02: 30 PM : जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमल मलिक ने जीत दर्ज की.

02: 25 PM : कुंडा से निर्दलीय प्रत्याशी राजा भैया 1 लाख 3 हज़ार 563 मतों से विजयी घोषित.

02: 15 PM : आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा से सपा प्रत्याशी डॉक्टर संग्राम यादव चुनाव जीते. भाजपा के कन्हैया निषाद को हराया.

02: 05 PM : आजमगढ़: मेहनगर विधान सभा से सपा के कल्पनाथ पासवान ने भाजपा गठबंधन की मंजू सरोज को हराया.

01: 47 PM : उन्नाव सदर से भाजपा के पंकज गुप्ता जीते. मोहान से भाजपा के ही ब्रजेश रावत विजयी.

01: 40 PM : महोबा सदर से भाजपा के राकेश गोस्वामी जीते. उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन के सिद्धि गोपाल साहू को 21000 से ज्यादा वोटों से हराया. भाजपा अभी 300 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.

01: 01 PM : अमेठी विधानसभा सीट पर भाजपा की गरिमा सिंह आगे

12:57 PM : गाजीपुर की चार सीटों पर भाजपा गठबंधन ने बढ़त बना रखी है. जमानिया से भाजपा उम्मीदवार सुनीता सिंह, मोहम्मदाबाद से अलका राय, सैदपुर से विद्यानगर सोनकर, जहूराबाद से ओमप्रकाश राजभर आगे चल रहे हैं.

12: 51 PM :बनारस की पिंडरा सीट से भाजपा उम्मीदवार अवधेश सिंह ने बड़ी बढ़त बना ली है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय तीसरे नंबर पर पहुंचे.

12: 34 PM : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- यह विजय नहीं महाविजय है.

12: 32 PM :धनौरा (सुरक्षित) सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के जगराम सिंह को 38 हजार 229 मतों से हराया. भाजपा ने यह सीट सपा से छीनी

12: 25 PM : मेरठ से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत बाजपेयी पीछे चल रहे हैं. यहां से सपा के रफीक अंसारी आगे चल रहे हैं.

12: 13 PM : सिसवां सीट से भाजपा के प्रेम सागर पटेल ने जीत दर्ज की.

12: 10 : PM : नोएडा से भाजपा उम्मीदवार पंकज सिंह जीते.

11: 48 AM : अमेठी सीट से भाजपा की गरिमा सिंह आगे.

11: 45 AM : मऊ सदर विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी पिछड़ चुके हैं. भाजपा के प्रत्याशी ने 500 वोटों से आगे चल रहे हैं. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है.

11: 08 AM : फतेहपुर मे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की प्रतिष्ठा संकट में है. सभी छह सीटो मे भाजपा को यहां जोरदार बढ़त…

10: 56 AM : बलिया की फेफना सीट से भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र तिवारी सपा के संग्राम सिंह यादव से 1233 वोट से आगे चल रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि ये है मोदी जी के काम की जीत…

10: 40 AM : नोएडा: भाजपा उम्मीदवार और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की बढ़त बरकरार.

10: 25 AM : बनारस के पिंडरा विधानसभा सीट पर भाजपा के अवधेश सिंह ने कांग्रेस के अजय राय से नौ हजार वोटों से बढत बनायी. वहीं भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में की जीत का ऐलान करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है यह जीत…

10: 20 AM : प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रासाद मौर्य ने कहा कि हम जनता के आभारी है जिन्होंने सूबे से गुंडा राज के खात्मे के लिए हमें बहुमत दिया है. इस जीत में पीएम नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका है.

10: 10 AM : कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली की 10 में से 6 सीटों पर भाजपा आगे. स्वरा सीट से सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम पीछे चल रहे हैं.

10:05 AM : 5वें राउंड के बाद नोएडा सीट पर स्थिति: पंकज सिंह (भाजपा) 21235, सुनील चौधरी (एसपी) 9659. अब तक के रुझानो के हिसाब से भाजपा आगे, भाजपा ने पार किया 270 का आंकड़ा

09: 52 AM : मथुरा से भाजपा के श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं जबकि वाराणसी में शहर दक्षिणी से कांग्रेस के राजेश मिश्रा आगे चल रहे हैं.

09: 45 AM : कैराना से भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह पीछे चल रही हैं जबकि तिलहर से कांग्रेस के जितिन प्रसाद पीछे चल रहे हैं. रामपुर से आजम खान आगे चल रहे हैं.

09: 35 AM : जसवंत नगर से मुलायम सिंह यादव के भाई और सपा नेता शिवपाल यादव आगे चल रहे हैं. कानपुर: किदवईनगर से कांग्रेस को बढ़त, वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय पीछे हो गये हैं.

09: 32 AM : लखनऊ में रुझान के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल, रुझान पर भाजपा नेता एक-दूसरे को दे रहे हैं बधाई

09: 30 AM : अब तक के रुझानो के हिसाब से भाजपाको बढ़त. भाजपा ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है.


09: 20 AM : जसवंत नगर से मुलायम सिंह यादव के भाई और सपा नेता शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं. वाराणसी की 3 सीटों पर भाजपा और एक पर कांग्रेस आगे चल रही है.

09: 05 AM : वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे हैं. मऊ से बसपा के उम्मीदवार मुख्‍तार अंसार पीछे यहां से भाजपा उम्मीदवार आगे.

08: 55 AM : अमेठी से सपा के गायत्री प्रजापति आगे. इटवा से सपा के माता प्रसाद पांडेय पीछे, पडरौना से भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं.

08: 46 AM : सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए, हमारी पार्टी के पक्ष में आएंगे रुझान.

08: 45 AM :लखनऊ के सभी 5 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. सरधना से संगीत सोम बढ़त बनाए हुए हैं.

08: 42 AM : उत्तर प्रदेश: भाजपा- 40, एसपी-कांग्रेस -20 और बीएसपी-09 और अन्य-04 सीटों पर आगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा से आगे चल रहे हैं.

08: 30 AM : उत्तर प्रदेश: 25 सीटों के रुझान में भाजपा 10, एसपी-कांग्रेस 8 और मायावती 6 सीटों पर आगे है जबकि अन्य भी एक सीट पर आगे है.

08: 27 AM : प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से भाजपा के मोती सिंह आगे चल रहे हैं.

08: 25 AM : उत्तर प्रदेश : 19 सीटों के शुरुआती रुझान में भाजपा- 7, एसपी-कांग्रेस- 7, बसपा- 4 सीटों पर आगे चल रही है.

08: 20 AM : यूपी: दो बाहुबली शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं… मऊ से मुख्तार अंसारी और कुंडा से राजा भैया आगे चल रहे हैं.

08: 02 AM : पोस्टल वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी ही देर में आने शुरू हो जाएंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के रुझान….

07: 45 AM :मणिपुर : बोलीं इरोम शर्मिला चुनावों में पार्टियों ने धनबल, बाहुबल का खुलकर इस्तेमाल किया.

07: 35 AM : मतगणना के पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी का माहौल और जनता का रुझान देखकर साफ है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.

07: 30 AM : मतगणना से ठीक पहले यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार आ रही है.

07: 15 AM : वोटों की गिनती से पहले पांचों राज्यों के मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

07: 02 AM : नतीजों से ठीक पहले लखनऊ के हजरतगंत स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की जीत तय है…

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना सुबह आठ से होगी. रुझान पूर्वाह्न 11 बजे तक आने की उम्मीद है. दोपहर 12 बजे तक अंतिम तसवीर आ सकती है. नतीजे आने के साथ ही यह तय होगा कि कहां किसकी होली मनेगी. 13 मार्च को होली है.

देश का राजनीतिक भविष्य तय करनेवाले और पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के परिप्रेक्ष्य में एक तरह से जनमत संग्रह समझे जानेवाले इन नतीजों को लेकर उत्सुकता है. उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गंठबंधन भाजपा के रथ को रोकने को लेकर आशान्वित है. जबकि सभी एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त दिखायी गयी है. कांग्रेस का दावा है कि पंजाब की सत्ता की बागडोर इस बार उसे मिलनेवाली है. वहीं पार्टी उत्तराखंड व मणिपुर में एक बार फिर से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है. आप के लिए भी चुनाव काफी महत्व रखता है, जो दिल्ली से बाहर अपनी राजनीतिक साख जमाने की कोशिश में जुटी है.

नजर राज्यसभा में संख्या बढ़ाने पर

राज्यसभा में यूपी से 31 सदस्य चुन कर आते हैं और भाजपा के पास वर्तमान में राज्य से केवल तीन राज्यसभा सदस्य हैं. पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में राज्यसभा की कुल 12 सीट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें