24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन बम धमाका और यूपी में एक आतंकी के मारे जाने के बाद एटीएस सक्रिय, संदिग्‍धों की तलाशी जारी

नयी दिल्‍ली : उज्‍जैन में धमाका और उखनऊ में आतंकी के साथ मुठभेड़ के बाद एटीएस ( आतंकवादी निरोधी दस्‍ता) की टीम सक्रिय हो गयी है और संदिग्‍धों की जांच की जा रही है. एटीएस उज्‍जैन मामले की जांचकर रही है. वहीं यूपी में भी आतंकियों के मददगारों की तलाश की जा रही है. ज्ञात […]

नयी दिल्‍ली : उज्‍जैन में धमाका और उखनऊ में आतंकी के साथ मुठभेड़ के बाद एटीएस ( आतंकवादी निरोधी दस्‍ता) की टीम सक्रिय हो गयी है और संदिग्‍धों की जांच की जा रही है. एटीएस उज्‍जैन मामले की जांचकर रही है. वहीं यूपी में भी आतंकियों के मददगारों की तलाश की जा रही है.

ज्ञात हो उत्तर प्रदेश की राजधानी के घनी आबादी वाले एक इलाके में आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी 12 घंटे चले ऑपरेशन के बाद कल एटीएस के हाथों मारा गया. पुलिस ने उसे जिन्दा पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही. मृतक संदिग्ध के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद हुआ है.

संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के तार कल भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट से जुड़े होने का संदेह था. राजधानी में ठाकुरगंज इलाके के एक मकान में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि आतंकी के खिलाफ ऑपरेशन खत्म होने के बाद उस मकान का दरवाजा खोला गया, जहां वह छिपा था. फर्श पर उसका शव मिला और उसके आसपास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद पड़े मिले. उन्होंने संवाददाताओें को बताया कि लखनउ में मारे गये संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के पास से आठ पिस्टल, चार चाकू, 32 बोर के 630 जिन्दा कारतूस, 71 खोखा राउण्ड, 45 ग्राम सोना, तीन मोबाइल, बैंकों की चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा पैन कार्ड, सिम कार्ड, दो वाकी टाकी सेट, बम बनाने का सामान, तीन पासपोर्ट, डेढ लाख रुपये नकद, काले रंग के कपडे का बैनर बरामद किया गया.
चौधरी ने स्पष्ट किया कि राजधानी लखनऊ में तड़के मारा गया संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के तार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे, इसका कोई प्रमाण नहीं है. हालांकि वह आईएसआईएस के साहित्य और विचारों से स्वत: प्रेरित था.
* ट्रेन बम धमाका : तीनों आरोपी 23 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजे गये
पुलिस ने मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को कल स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों आरोपियों को 23 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस धमाके में दस रेल यात्री घायल हो गये थे.
अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) गिरीश दीक्षित ने कानपुर के रहने वाले आरोपी मोहम्मद दानिश (27), मोहम्मद आतीफ मुज्जफर (22) तथा कन्नौज के निवासी आरोपी सैय्यद मीर हुसैन (19) को पूछताछ के लिये 23 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में विस्फोट करने के आरोप में पुलिस ने तीनों आरोपियों को होशंगाबाद जिले के पिपरिया से मंगलवार गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें