24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के बाद एटीएम से निकले बिना नंबर के पांच सौ वाले नोट

दमोह : अभी हाल ही में बैंक के एटीएम से चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया छपा दो हजार रुपये के नोट के निकलने का मामला थमा भी नहीं है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के दमोह में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से बिना नंबर के ही पांच सौ रुपये के नये नोट निकलने का […]

दमोह : अभी हाल ही में बैंक के एटीएम से चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया छपा दो हजार रुपये के नोट के निकलने का मामला थमा भी नहीं है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के दमोह में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से बिना नंबर के ही पांच सौ रुपये के नये नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को दमोह में एक अस्पताल के पास वाले एटीएम से दो लोगों ने बारी-बारी से पैसे की निकासी की. इस दौरान एटीएम से दोनों लोगों को बिना नंबर के ही पांच-पांच सौ रुपये के नोट मिले. बिना नंबर वाले पांच सौ रुपये के नये नोट देखने के बाद लोगों ने उसे नकली समझ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. बाद में उन दोनों उपभोक्ताओं ने संबंधित बैंक के खिलाफ बिना नंबर के नोट निकलने की शिकायत दर्ज करा दी.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, सोमवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास दमोह के बजरिया वार्ड संख्या-आठ निवासी नारायण प्रसाद अहिरवार और एक अन्य व्यक्ति एटीएम से पैसे की निकासी कर रहे थे. अहिरवार के पहले जिस व्यक्ति ने पैसे की निकासी की, उसे बिना नंबर वाले पांच सौ रुपये के दो नोट मिले. इसके बाद जब दूसरे व्यक्ति ने भी एटीएम से पैसे की निकासी की, तो उसे भी बिना नंबर वाले पांच सौ रुपये के नोट मिले.

स्टेट बैंक के एटीएम से बिना नंबर के ही पांच सौ रुपये के नये नोटों की निकासी होने का मामला प्रकाश में आते ही लोगों में हड़कंप मच गया है और उन्होंने नोटों की जांच करना शुरू कर दिया. एटीएम से निकले इन पांच सौ रुपये के नये नोटों पर नंबर नहीं पाये जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. आनन-फानन में उक्त एटीएम में पैसा डालने वाले कर्मचारी को भी मौके पर बुलाकर मामले की जांच गयी.

इस मामले में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक एमएस सिमोलिया का कहना है कि ऐसा कई बार हो जाता है, लेकिन ये नोट नकली नहीं होते. उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी नोट की प्रिंटिंग के दौरान कई नोट आधे छपते हैं, कई में आधे नंबर छप पाते हैं और कई में नंबर ही नहीं छप पाते. इसका मतलब यह नहीं कि नोट नकली हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के नोट जहां भी मिलते हैं, उन्हें बैंक जमा करता है और दोबारा रिजर्व बैंक को वापस भेज देता है. इसके एवज में उसे दूसरे नोट मिल जाते हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बिना नंबर के नोट मिले हैं, उनके नोटों को बदलने की हिदायत संबंधित शाखा को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें