नयी दिल्ली : धीरे-धीरे सियासी रूप लेते जा रहे दिल्ली के रामजस कॉलेज के मामले को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में तिरंगा मार्च निकाला. इसके पहले रामजस कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच हुए सियासी झड़प के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एबीवीपी की कड़ी आलेचना की थी. इसे बाद उसे सोशल मीडिया पर जान से मारने और दुष्कर्म करने की धमकी भी दी जा रही थी. बताया जाता है कि गुरमेहर करगिल में शहीद हुए जवान की बेटी हैं. गुरमेहर का कैंपेन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस बीच, एबीवीपी की प्रेरणा भारद्वाज ने आरोप लगाया कि देशद्रोही नारेबाजी की बात दुर्व्यवहार के आरोपों की आड़ में छुपाई जा रही है. प्रेरणा भारद्वाज ने कहा कि एबीवीपी से किसी को खतरा नहीं है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. डीयू पर जारी सियासत के बीच एक बीजेपी सांसद के ट्वीट से विवाद और बढ़ गया है. इस मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है. मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिन्हा ने गुरमेहर कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से करते हुए एक तस्वीर ट्वीट किया. इसमें दाऊद से गुरमेहर की तुलना की गयी है. सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद के इस पोस्ट की कड़ी आलोचना हो रही है.