मुंबई : महाराष्ट्र में महानगरपालिकाओं के लिए वोटों की गिनती का काम जारी है. अमरावती में भाजपा की रीता पंडोलो की जीत हो गई है. वह निर्विरोध चुनी गई हैं. अभी तक मिले रुझानों के हिसाब से बीजेपी दो, शिवसेना दो सीटों पर आगे है.महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की गठबंधन सरकार है, लेकिन इन चुनाव में यह दोनों सहयोगी दल आमने-सामने हैं. इस वजह से यह चुनाव रोचक है और लोगों की नजरें इसके परिणामों पर टिकी हैं. इस चुनाव के परिणाम महाराष्ट्र की भविष्य की राजनीति पर भी असर डालेंगे.
महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ 283 पंचायत समितियों के चुनावी नतीजों का गुरुवार को ऐलान होने वाला है. मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था. ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है.