रायपुर : बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एसआरपी कल्लूरी को तत्काल प्रभाव से बिना किसी चार्ज के पुलिस हेडक्वॉर्टर भेज दिया गया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के चर्चित आईजी कल्लूरी को तीन महीने की छुट्टी पर भेजा गया था. फोर्स्ड लीव पर भेजे जाने के बाद छह दिन में ही कल्लूरी लौट आए थे.
आईजी कल्लूरी की छुट्टी पर जाने की बात की वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की थी और कहा था कि उन्हें इलाज के लिए लंबी छुट्टी दी गई है. लेकिन विवाद तब हो गया जब कल्लूरी ने व्हाट्स ऐप पर अपने चाहने वालों को संदेश भेजा. इस संदेश से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह यह बताना चाहते हैं कि उन्हें हटाया गया है उन्होंने खुद छुट्टी नहीं मांगी है.
यहां उल्लेख कर दें कि कल्लूरी जुलाई 2014 में बस्तर के आईजी बनाए गए और उसके बाद से बस्तर में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इन आत्मसमर्पणों पर सवाल भी उठे.
Bastar IG SRP Kalluri being attached to PHQ without any charge with immediate effect.
— ANI (@ANI) February 7, 2017