24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने लगाया आरोप, BMC चुनावों में कांग्रेस के साथ मिलीभगत कर रही है शिवसेना

नयी दिल्ली : भाजपा शिवसेना के बीच तल्खी बढ़ते जा रही है. बीएमसी चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बार भाजपा ने शिवसेना को कांग्रेस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. बीजेपी ने शिवसेना और कांग्रेस के बीच टिकटों के बंटवारे में भी साठगांठ होने […]

नयी दिल्ली : भाजपा शिवसेना के बीच तल्खी बढ़ते जा रही है. बीएमसी चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बार भाजपा ने शिवसेना को कांग्रेस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. बीजेपी ने शिवसेना और कांग्रेस के बीच टिकटों के बंटवारे में भी साठगांठ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इन दोनों दलों ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराने के लिए एक-दूसरे के सामने कमजोर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

बताया जा रहा है कि मुंबई महानगर पालिका चुनाव में वार्ड नबंर 70 के लिए कांग्रेस ने पुनम कबुल को उतारा था जबकि शिवेसना के उम्मीदवार के ऐलान के बाद कांग्रेस ने अपना घोषित उम्मीदवार बदल दिया. बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस – शिवसेना के बीच इस तरह की साझेदारी 42 सीटों पर की गयी. वहीं बीजेपी के इस आरोपों का कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने खंडन किया है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा कभी एनसीपी के साथ अपने संबंधों के बारे में कभी बात नहीं करती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें