थाणे : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भिवंडी कोर्ट में पेश हुए. आरएसएस मानहानि मामले को लेकर आज महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट में सुनवाई थी. भिवंडी कोर्ट ने 3 मार्च तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में उन्होंने आरएसएस पर टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.
RSS defamation case: Bhiwandi Court adjourns hearing till 3rd March 2017 #RahulGandhi
— ANI (@ANI) January 30, 2017
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता राजेश कुंते ने भिवंडी में छह मार्च 2014 को दिए राहुल के भाषण को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान कथित तौर पर कहा था कि गांधी की हत्या आरएसएस के लोगों ने की थी.