तिरुवनंतपुरम : अनूठे तरीके से एक दूजे का हाथ थामते हुए भारतीय दूल्हे और स्लोवाकिया की उसकी दुल्हन ने आज कोवलम तट के निकट समुद्र के भीतर शादी की.
Advertisement
अनूठे जोड़े ने की समुद्र के अंदर शादी
तिरुवनंतपुरम : अनूठे तरीके से एक दूजे का हाथ थामते हुए भारतीय दूल्हे और स्लोवाकिया की उसकी दुल्हन ने आज कोवलम तट के निकट समुद्र के भीतर शादी की. महाराष्ट्र के निकिल पवार और यूनिका पोगरन ने छोटे से समारोह में समुद्र के भीतर अंगूठी और खास तौर से बनाई गई सीपियों की माला पहनाकर […]
महाराष्ट्र के निकिल पवार और यूनिका पोगरन ने छोटे से समारोह में समुद्र के भीतर अंगूठी और खास तौर से बनाई गई सीपियों की माला पहनाकर शादी रचाई. घंटे भर का शादी समारोह आज सुबह कोवलम में हुआ. कोवलम का यह तट शादी रचाने वालों के खासा लोकप्रिय हो चला है.
विवाह आयोजित करने वाले बांड सफारी कोवलम के प्रबंध भागीदारों में एक जैकसन ने बताया कि समुद्र के भीतर एक छोटा सा मंडप बनाया गया जिसके भीतर युगल खडे हो सके और रस्में निभा सके। आयोजकों ने दावा किया कि समुद्र के भीतर भारत में यह पहली शादी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement