भोपाल:एक निजी अस्पताल में कम्पाउंडर का काम करने वाले युवक प्रदीप मांझी (30) ने कल शाम यहां अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शहर के कोहेफिजा पुलिस थाना के अनुसार कल दोपहर वह खाना खाने के बाद नींद का बहाना कर विजयनगर स्थित अपने घर के कमरे में सोने चला गया था. कुछ समय बाद जब प्रदीप की मां ने कमरे पर दस्तक दी और दरवाजा खोला, तो वह अंदर फांसी पर लटका मिला.
अपने कमरे में छोड़े ‘सुसाइड नोट’ में युवक ने लिखा, ‘‘मेरी पसंद की शादी नहीं हुई. मैं जिससे प्यार करता था और यदि उससे शादी नहीं हुयी तो मुझे जीने का हक नहीं है. मम्मी-पापा मुङो माफ करना. अब मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं’’. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.