30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट भट्ठे में बच्चे सीख रहे ककहरा

बारासात : उत्तरी 24 परगना जिले में एक समय बाल मजदूरों के उत्पीड़न के जगह के तौर पर कुख्यात कुछ ईंट भट्ठा अब बच्चों के प्लेस्कूल और व्यावसायिक शिक्षा केंद्रों में तब्दील हो गये हैं.श्रमिकों के बच्चों के वास्ते बहुउद्देश्यीय केंद्र बनाने के लिए ईंट भट्ठा मालिकों, शिक्षकों, पंचायत सदस्यों और बाल अधिकार कार्यकर्ताओं के […]

बारासात : उत्तरी 24 परगना जिले में एक समय बाल मजदूरों के उत्पीड़न के जगह के तौर पर कुख्यात कुछ ईंट भट्ठा अब बच्चों के प्लेस्कूल और व्यावसायिक शिक्षा केंद्रों में तब्दील हो गये हैं.श्रमिकों के बच्चों के वास्ते बहुउद्देश्यीय केंद्र बनाने के लिए ईंट भट्ठा मालिकों, शिक्षकों, पंचायत सदस्यों और बाल अधिकार कार्यकर्ताओं के एक साथ आने के बाद कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित बीबीएफ दो और आरकेएम ईंट भट्टा यूनिट एक आदर्श बन गया है.

जहां पर ईंट भट्ठा बना है वहां की भूमि के मालिकों में से एक मोहम्मद खुर्शीद आलम ने कहा कि जब उन्हें अहसास हुआ कि गरीब बच्चों के भविष्य निर्माण में वह अहम भूमिका अदा कर सकते हैं तो अपनी भूमि पर केंद्र बनाने के लिए वह राजी हो गए.ईंट भट्टे के आसपास बच्चों के अनुकूल माहौल में केंद्र बच्चों और किशोरों की देखरेख की सुविधाएं, शिक्षा, प्री वोकेशनल प्रशिक्षण मुहैया करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें