नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नयी दिल्ली में रायसीना सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में दुनिया के 65 देशों के 250 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में कई देश के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, शासनाध्यक्ष एवं विदेश मंत्री के हिस्सा लेने की संभावना है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में कई अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.
इस बार का रायसीना सम्मेलन दूसरा सम्मेलन होगा. इसका उद्देश्य क्षेत्रीय स्थिरता के साथ वैश्विक सुरक्षा के मुद्दे पर जोरदेना है. बदलते राजनीतिक, आर्थिक व सुरक्षा हालातों के मद्देनजर एशियाई देशों के बीच बेहतर तालमेल के लिए यह सम्मेलन काफी अहम है.
रायसीना सम्मेलन में साइबर सुरक्षा, नयी वैश्विक चुनौती सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन के आयोजन की शुरुआत पिछले साल ही विदेश मंत्रालय की पहल पर हुई थी. पिछले साल इसका आयोजन विदेश मंत्रालय एवं ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने मिल कर किया था.