28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा मौत मामले की जांच की रफ्तार से खुश नहीं थरुर

तिरुवनंतपुरम : अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत के पांच हफ्तों के बाद, केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने आज कहा कि वह दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की रफ्तार से ‘‘खुश नहीं’’ हैं. थरुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि सुनंदा (52) की मौत ‘‘स्वास्थ्य कारणों’’ से हुई और […]

तिरुवनंतपुरम : अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत के पांच हफ्तों के बाद, केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने आज कहा कि वह दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की रफ्तार से ‘‘खुश नहीं’’ हैं.

थरुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि सुनंदा (52) की मौत ‘‘स्वास्थ्य कारणों’’ से हुई और यह भी ‘‘लगातार साफ’’ हो रहा है कि इस मामले को ज्यादा आगे ले जाने का कोई आधार नहीं है. मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने कहा कि वह जांच अधिकारियों द्वारा जांच में लिये जा रहे समय से ‘‘खुश नहीं’’ हैं ‘‘गैरजरुरी अटकलें’’ लगाई जा रही हैं.थरुर ने ‘हेडलाइंस टुडे’ से कहा, ‘‘निरंतर रुप से ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य कारणों से एक हादसा हुआ तथा यह किसी और से जुड़ा मामला नहीं है. लेकिन हम पुलिस जांच पूरी होने और डाक्टरों तथा मेडिकल टीम द्वारा अंतिम निष्कर्ष निकालने का इंतजार कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि वह पुलिस जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.

इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा जांच की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर थरुर ने कहा, ‘‘निरंतर रुप से यह स्पष्ट है कि उन्होंने (पुलिस) प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, कोई आरोपपत्र नहीं है, कोई मामला नहीं है. यह स्पष्ट हो रहा है कि इस मामले को ज्यादा आगे ले जाने का कोई आधार नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें