28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबर- 3 का परीक्षण कर इतराया पाक, अग्नि- 5 के आगे फेल है बाबर- 3

पाकिस्तान ने सोमवार को पहली बार परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया. मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि बाबर-3 नामक मिसाइल का हिंद महासागर में अज्ञात स्थान से सफल परीक्षण किया गया. इसे […]

पाकिस्तान ने सोमवार को पहली बार परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया. मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि बाबर-3 नामक मिसाइल का हिंद महासागर में अज्ञात स्थान से सफल परीक्षण किया गया. इसे पानी के अंदर ही चलते-फिरते मंच से छोड़ा गया, जिसने बिल्कुल सटीकता से निशाना पर प्रहार किया. बाबर-3 जमीन से दागी जानेवाली क्रूज मिसाइल (जीएलसीएम) बाबर-2 की समुद्री किस्म है, जिसका पिछले साल दिसंबर के प्रारंभ में सफल परीक्षण किया गया था. इससे पहले बाबर-1 और बाबर-2 का टेस्ट हो चुका है.

पानी में ही होगा नियंत्रण

बाबर-3 एसएलसीएम में पानी के अंदर ही नियंत्रण की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां हैं. इस मिसाइल में रडार एवं वायु रक्षा से बच निकलने जैसी क्षमता है. बाबर-3 एसएलसीएम जमीन पर हमला करने दौर में विभिन्न प्रकार के भारों को ले जाने में सक्षम है. वह परमाणु हमले की स्थिति में पलटवार करने में भी सक्षम है.

बाबर-3 का सफल परीक्षण पाकिस्तान की आत्मनिर्भरता का एक परिचायक है. यह परीक्षण भरोसेमंद न्यूनतम प्रतिरोध की नीति की दिशा में एक कदम है.

नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान

बाबर-3

450 किलोमीटर मारक क्षमता

अत्याधुनिक तकनीक से लैस

रडार से बच निकलने में सक्षम

परमाणु हमले को रोकने में भरोसेमंद

अग्नि-5

5000 किलोमीटर मारक क्षमता

1.5 टन परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम

ध्वनि की गति से 24 गुना अधिक रफ्तार से निशाना साधेगा

भारत ने वर्ष 2008 में पनडुब्बी से परमाणु क्षमतावाले मिसाइल का सफल परीक्षण किया था और फिर वर्ष 2013 में क्रूज मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया था. इसके अलावा, पिछलों दिनों भारत ने परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें