नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज भविष्यवाणी की कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अब तक के अपने इतिहास की सर्वाधिक सीटें पाकर अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरेगी और नई लोकसभा त्रिशंकू नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर आजादी के बाद से देश की राजनीति पर छाई रही कथित कुशासन और भ्रष्टाचार की शिकार हो चुकी कांग्रेस अपने इतिहास की सबसे कम सीटें पाएगी. भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आडवाणी ने कहा, ‘‘त्रिशंकू लोकसभा का तो सवाल ही नहीं उठता.’’ उनसे आगामी लोकसभा के संभावित नतीजों के बारे में प्रश्न किया गया था.
पार्टी के पक्ष में ‘‘जबर्दस्त माहौल’’ का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इससे पहले भाजपा के पक्ष में ऐसा माहौल कभी नहीं देखा.’’ अपनी पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त लग रहे आडवाणी ने कहा, ‘‘भाजपा के पक्ष में ऐसा अच्छा माहौल पहले कभी नहीं था. कांग्रेस के लिए भी इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं थी. भाजपा इस बार सबसे बड़ा स्कोर बनाएगी, जो पार्टी के अब तक के इतिहास का अधिकतम होगा.’’
कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के समय से देश की राजनीति पर छाई रहने वाली कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में सबसे कमजोर पार्टी के रुप में सामने आएगी. वह अपने इतिहास की संभवत: सबसे कम सीटें पाएगी.कांग्रेस की इस स्थिति के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘यह उसके नेतृत्व में चली रही सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और निर्णय नहीं ले सकने की स्थिति का परिणाम है.’’