घोषणापत्र में किये गये हैं लुभावने वादे
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिल्ली में इस घोषणा पत्र को जारी किया, जिसके बाद विवाद व कटाक्ष का दौर शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से घोषणापत्र जारी करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब का घोषणापत्र कांग्रेस ने दिल्ली से जारी किया, पंजाब कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में हैं, पंजाब कांग्रेस को दिल्ली से चलाया जा रहा है.
Cong releases punjab manifesto in Del. All punjab cong leaders camping in Del for tkts. Del running punjab cong. #PunjabPunjabiyanDa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2017
कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड से घोषणापत्र जारी होने के दौरान मंचपर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित दूसरे प्रमुख नेता भी मौजूद थे. घोषणा पत्र जारी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि यह चुनाव घोषणा पत्र विजन डाक्यूमेंट है, जिसके तहत आम जनता से हम यह वादा करते हैं कि पिछले दस साल में सरकार द्वारा जो नुकसान पहुंचाये गये हैं उसे हम ठीक करेंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम चार सप्ताह में पंजाब में ड्रग्स केखतरे को खत्म कर देंगे.
Delhi: Former PM Manmohan Singh releases Punjab Congress Manifesto for upcoming polls pic.twitter.com/tFcU70d9fH
— ANI (@ANI) January 9, 2017
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में नौ लुभावने वादे किये गये हैं. इसमें हर घर में नौकरी देने, किसानों का कर्ज माफ करने, लड़कियों को पीएचडी तक की मुफ्त शिक्षा देने, चार हफ्ते में ड्रग की समस्या को खत्म करने, पंजाब का पानी पंजाब में ही रखने एवं बेरोजगारों को 2500 रुपये का मासिक भत्ता देने का वादा किया गया है.