21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने पंजाब चुनाव का दिल्ली से जारी किया लोकलुभावन घोषणापत्र, केजरी ने साधा निशाना

घोषणापत्र में किये गये हैं लुभावने वादे नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिल्ली में इस घोषणा पत्र को जारी किया, जिसके बाद विवाद व कटाक्ष का दौर शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली […]


घोषणापत्र में किये गये हैं लुभावने वादे

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिल्ली में इस घोषणा पत्र को जारी किया, जिसके बाद विवाद व कटाक्ष का दौर शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से घोषणापत्र जारी करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब का घोषणापत्र कांग्रेस ने दिल्ली से जारी किया, पंजाब कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में हैं, पंजाब कांग्रेस को दिल्ली से चलाया जा रहा है.

कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड से घोषणापत्र जारी होने के दौरान मंचपर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित दूसरे प्रमुख नेता भी मौजूद थे. घोषणा पत्र जारी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि यह चुनाव घोषणा पत्र विजन डाक्यूमेंट है, जिसके तहत आम जनता से हम यह वादा करते हैं कि पिछले दस साल में सरकार द्वारा जो नुकसान पहुंचाये गये हैं उसे हम ठीक करेंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम चार सप्ताह में पंजाब में ड्रग्स केखतरे को खत्म कर देंगे.

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में नौ लुभावने वादे किये गये हैं. इसमें हर घर में नौकरी देने, किसानों का कर्ज माफ करने, लड़कियों को पीएचडी तक की मुफ्त शिक्षा देने, चार हफ्ते में ड्रग की समस्या को खत्म करने, पंजाब का पानी पंजाब में ही रखने एवं बेरोजगारों को 2500 रुपये का मासिक भत्ता देने का वादा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें