24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखनूर में आतंकियों ने किया साल का पहला आतंकी हमला, पिछले साल पठानकोट को बनाया था निशाना

जम्मू : जम्मू- कश्मीर के अखनूर के बटला एरिया में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के कैंप पर आज तड़के आतंकी हमला हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन मजदूरों की मौत हो गई. सेना ने कहा कि पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी गई है. आतंकियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. आपको […]

जम्मू : जम्मू- कश्मीर के अखनूर के बटला एरिया में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के कैंप पर आज तड़के आतंकी हमला हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन मजदूरों की मौत हो गई. सेना ने कहा कि पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी गई है. आतंकियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. आपको बता दें कि इस वर्ष का यह पहला आतंकी हमला है. पिछले साल आतंकियों ने 2016 में पठानकोट हमले को अंजाम दिया था.

पिछले साल 2 जनवरी 2016 को तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकियों ने हमला किया था. आतंकियों से मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हो गए थे जबकि 37 लोग घायल हो गए थे. सभी हमलावर आतंकी भी मारे गए थे.

जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स शिविर पर साल 2017 के पहले आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. तड़के हुए आतंकी हमले में तीन मजदूरों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि बाटल गांव में नियंत्रण रेखा के पास देर रात करीब एक बजे जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स पर दो या उससे अधिक आतंकियों ने हमला किया. सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए संभवत: सीमा पार से आए थे.

उन्होंने बताया कि हमले में तीन मजदूरों की मौत हो गई. पीडित जीआरइएफ में मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सेना ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर ली है और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके के सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है और अभियान जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें