नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजिमी ने 31 दिसंबर की रात बेंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर विवादित टिप्पणी कर दी है और समाज में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया है. आजिमी का कहना है कि आज के दौर में जो महिला जितने कम कपड़ों में नजर आती है उसे उतना ही फैशनेबल माना जाता है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद किसी गैरमर्द के साथ 31 दिसंबर का जश्न मनाये और उसके साथ उसका पति-भाई ना हो, तो इसे किसी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता.
Advertisement
महिलाएं कम कपड़े पहनतीं हैं इसलिए होती है बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं : अबु आजिमी
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजिमी ने 31 दिसंबर की रात बेंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर विवादित टिप्पणी कर दी है और समाज में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया है. आजिमी का कहना है कि आज के दौर में जो महिला […]
उन्होंने कहा कि अगर कहीं पेट्रोल हो और वहां आग आये, तो आग लगेगी ही, कहीं शक्कर गिरी हो, तो वहां चींटी आयेगी ही. उन्होंने कहा कि मेरे बयान से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह सच है.राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने अबु आजमी के इस बयान पर अपनी आपत्ति जतायी है.
अबु आजमी पहले भी दे चुके है इसी तरह के बयान
अबु आजमी महिलाओं पर कई बार विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. उनका कहना है कि रेप के लिए महिलाएं जिम्मेदारी होती हैं उनका पहनवा इस तरह का होता है कि वे पुरुषों को आकर्षित करती हैं. उनका कहना है कि एक लड़की को अपने सगे भाई और पिता के साथ भी अकेले कमरे में नहीं रहना चाहिए, इससे शैतान जाग उठता है और कुछ भी हो सकता है. अबु ने यह बयान भी दिया था कि बलात्कारी को तो फांसी की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन महिलाओं को क्यों नहीं सजा मिले आखिर दोषी वह भी है, चाहे इसमें उसकी सहमति हो चाहे ना हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement