ईटानगर : लोक स्वास्थ्य विभाग ( पीएचईडी) के मंत्री टी . पारियो अरुणाचल प्रदेश के नये सीएम होंगे. टी पारियो अरुणाचल प्रदेश के सबसे धनी एमएलए है. टी पारियों के पास 187 करोड़ की संपत्ति है. प्रेमा कुंडू को हटाये जाने के बाद वे अरुणाचल के नये सीएम होंगे.
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के प्रेमा कुंडू के नेतृत्व को लेकर पार्टी में घमसान छिड़ा हुआ था. अरुणाचल प्रदेश के पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने कहा कि प्रेमा कुंडू पार्टी के नेताओं का विश्वास जीतने में नकाम रहे हैं. पीपीए के पास 43 एमएलए है.पीपीए ने अपना पांच विधायकों को निंलबित कर दिया है. पार्टी के जिन पांच विधायकों को निलंबित किया गया है, वे जेम्बी टाशी (लुमला), पासांग दोरजी सोना (मेचुका), चोव तेवा मेन (चोखाम), जिंगनू नामचोम (नामसाई) और कामलंग मोसांग (मियाओ) हैं.
पीपीए अध्यक्ष काहफा बेंगिया ने एक आदेश में कहा कि पार्टी के संविधान और 20 दिसंबर को कार्यकारी समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के जरिए मिले अधिकार के तहत विधायकों को अस्थायी तौर पर प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. बेंगिया ने कहा कि प्रथम दृष्टया इन साक्ष्यों से वह संतुष्ट थे कि ये लोग ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों में शामिल हैं. आदेश में आगे कहा गया है कि निलंबन के साथ खांडू अब पीपीए विधायक दल के नेता नहीं रहे.