नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई जिसमें करीब 48 लोग घायल हो गए. कानपुर के आइजी ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. यहां परेशानी की वाली बात यह है कि अभी गत 20 नवंबर को ही कानपुर के पास ही पुखरायां में हुए एक बड़े रेल हादसे में करीब 142 लोगों की मौत हो गई थी, जब इंदौर-पटना इंटरसिटी ट्रेन के 14 डिब्बे पटना से उतर गए थे.
इधर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है वह कानपुर में अजमेर-सियालदह एक्सपे्रस के पटरी से उतरने के बाद पैदा हुई स्थिति पर खुद नजर बनाए हुए हैं. सुरेश प्रभु ने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा, ‘‘हम यात्रियों के आगे के सफर के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं.” रेलमंत्री ने कहा कि घायलों को हर मदद उपलब्ध कराई जा रही है. प्रभु ने ट्वीट किया, ‘‘कानपुर के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पृष्ठभूमि में खुद स्थिति का निरीक्षण कर रहा हूं।” रेलमंत्री ने कहा कि घायल यात्रियों को अनुग्रह राशि दी जाएगी.
प्रभु ने कहा कि सभी यात्रियों को जरुरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उन्हें कम से कम परेशानी हो। ‘‘हम अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं.” कानपुर ग्रामीण जिले में रुरा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर जाने पर दो लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए.