हैदराबाद : राज्य के विभाजन के विरोध में एन किरण कुमार रेड्डी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने केंद्र को एक रिपोर्ट भेजी है.राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने रेड्डी से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यरत रहने को नहीं कहा है. हालांकि इस बारे में और ब्यौरा नहीं दिया गया.
रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के विभाजन और लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पारित होने के तरीके के विरोध में कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. आंध्र प्रदेश को विभाजित करके तेलंगाना को 29वां राज्य बनाने के मामले पर कांग्रेस और भाजपा के साथ आने के कारण इस संबंधी विधेयक गत मंगलवार को लोकसभा में हंगामे के बीच पारित हो गया था. इस दौरान टीवी कवरेज पर भी रोक लगा दी गई थी.
तटीय आंध्र और रायलसीमा से सत्तारुढ कांग्रेस के कई विधायकों ने विभाजन को लेकर अपने पद और पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है. दिल्ली में एआईसीसी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने संकेत दिए हैं कि आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के 90 प्रतिशत आसार हैं.