Advertisement
दाउद का पता लगाने के लिए अमेरिका से नहीं किया गया कोई अनुरोध : सरकार
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि उसने अमेरिका से देश में सबसे वांछित भगोड़े दाउद इब्राहिम को खोज निकालने का कोई अनुरोध नहीं किया गया है. गृह राज्यमंत्री मुलापल्ली रामचन्द्रन ने शिवसेना सांसद अनिल देसाई के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, अमेरिकी सरकार को इस मंत्रलय […]
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि उसने अमेरिका से देश में सबसे वांछित भगोड़े दाउद इब्राहिम को खोज निकालने का कोई अनुरोध नहीं किया गया है.
गृह राज्यमंत्री मुलापल्ली रामचन्द्रन ने शिवसेना सांसद अनिल देसाई के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, अमेरिकी सरकार को इस मंत्रलय की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. सरकार से पूछा गया था कि क्या यह सच है कि सरकार ने सबसे वांछित अपराधी को खोज निकालने के लिए अमेरिकी सरकार से कोई अनुरोध किया है.
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हाल में कहा था कि दाउद पाकिस्तान में है और उसे पकड़ने के लिए अमेरिका के साथ साझा प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड में दाउद वांछित है और उनके खिलाफ एक रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी उसके खिलाफ एक विशेष नोटिस जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement