भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक बार फिर परंपरागत ‘गांधी टोपी’ का सहारा ले रही है, जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘तुलसी और अक्षत’ को आजमा रही है.
लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान टोपी और झाडू है. इसने भी मध्यप्रदेश में पहली बार चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी है और राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है.इसलिए इस बार राज्य में चुनावी समर में कांग्रेस और आप दोनों ‘गांधी टोपी’ पहनकर जनता को लुभा रहे हैं, जबकि भाजपा ‘तुलसी और अक्षत’ से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.