17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस को फिर गांधी टोपी और भाजपा को तुलसी और अक्षत का सहारा

भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक बार फिर परंपरागत ‘गांधी टोपी’ का सहारा ले रही है, जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘तुलसी और अक्षत’ को आजमा रही है. लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान टोपी और झाडू […]

भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक बार फिर परंपरागत ‘गांधी टोपी’ का सहारा ले रही है, जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘तुलसी और अक्षत’ को आजमा रही है.

लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान टोपी और झाडू है. इसने भी मध्यप्रदेश में पहली बार चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी है और राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है.इसलिए इस बार राज्य में चुनावी समर में कांग्रेस और आप दोनों ‘गांधी टोपी’ पहनकर जनता को लुभा रहे हैं, जबकि भाजपा ‘तुलसी और अक्षत’ से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

कल यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से किसान कांगेस की ‘जन संदेश रथयात्र’ का शुभारंभ किया गया, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का असर नजर आया, क्योंकि इस मौके पर किसान कांग्रेस के रथ को रवाना करने के लिए कांग्रेस पार्टी के राज्य के कई नेता और कार्यकर्ता सफेद गांधी टोपी पहने नजर आए.हालांकि, इस टोपी पर एक तरफ ‘हमें गांधी चाहिए’ और दूसरी तरफ ‘किसान खेत मजदूर कांग्रेस’ लिखा हुआ था। किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुजर्र ने इस मौके पर कहा कि गांधी टोपी कांग्रेस की पहचान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें